December 30, 2017
योग दिवस का आयोजन
हिरनोदा ग्राम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ( 21 जून) गाँव में मौजूद ग्रामीणों व खासतौर पर छात्रों व युवाओ के बीच इसे प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया | योग दिवस के आयोजन पर ग्राम सरपंच श्रीमती बबीता नेटवाल ,श्रीमान लालचन्द नेटवाल व समस्त अध्यापकगण व ग्रामवासियों ने योग के फायदों के बारे में जाना |