स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
हिरनोदा ग्राम में 30/12/2018(रविवार) को शांति ब्लड बैंक बिंदायका व हिरनोदा युवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में हिरनोदा के सीआर प्लाजा में प्रथम स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर में गांव के व आसपास के युवाओं ने भाग लिया व रक्तदान की महत्वता को समझकर रक्तदान किया । रक्तदान शिविर में कुल 108 युवाओं ने हिस्सा लिया । शिविर कुल 118 यूनिट रक्त एकत्रित करने के साथ सफल हुआ इसके साथ ही ग्रामवासियों को रक्तदान के फायदों के बारे में जानने का मौका मिला ।
रक्तदान से बढ़कर कोई बड़ा दान नहीं रक्तदान करने वाले के सेहत पर भी कोई बुरा असर नहीं होता,बल्कि रक्तदान करने से शारीरिक तौर पर लाभ ही होता है साथ ही अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने के लिये प्रेरित किया ।
मौका दीजिये अपने खून को, किसी की रगो में बहने का |
यह लाजवाब तरीका है , कई जिस्मो में जिंदा रहने का ||