December 29, 2017
वालिबाल प्रतियोगिता का आयोजन
ग्राम हिरनोदा के रेल्वे स्टेशन के खेल मैदान पर शिव स्पोर्ट्स क्लब हिरनोदा में डे नाइट शुटिंग वालिबाल टुर्नामेन्ट का बहुत शानदार हुआ आयोजन जिसमें की राष्ट्रीय स्तर के वालिबाल प्लेयर्स ने भाग लिया यह ग्राम हिरनोदा के लिए गौरव की बात है इस टूर्नामेंट में सभी जनप्रतिनिधियो का समिति के सदस्यों की तरफ से आयोजान को सफल मे जो साथ दिया ग्राम पंचायत हिरनोदा की ओर स्वागत किया और शिव स्पोर्ट्स क्लब के सभी सदस्यों का शानदार टुर्नामेन्ट के आयोजन के लिए धन्यवाद और शुभकामनाएं दीं |