हिरनोदा ग्राम में “सबसे लोकप्रिय कौन ? “ प्रतियोगिता का 20 अप्रेल से लेकर 22 अप्रैल तक ऑनलाइन वोटिंग के जरिये आयोजन किया गया ।
इस प्रतियोगिता का आयोजन उन व्यक्तियों के लिए किया गया जो व्यक्ति सोशल मीडिया या समाज मे सक्रिय है और लोगो के बीच अपनी लोकप्रियता या पहचान का आंकलन करना चाहते थे ।
तकनीकी रूप से वोटिंग करने की प्रकिया जटिल होने के कारण भले ही इस प्रतियोगिता में मत देने वालो की सँख्या कम रही लेकिन फिर भी इसमें भाग लेने वाले हर व्यक्ति को बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने इसको सफल बनाने का प्रयास किया इस कारण हिरनोदा ग्राम की वेबसाइट पर 18 अप्रेल से लेकर 22 अप्रेल तक लगभग 4000 लोगो ने विजिट किया ।
भले ही उन्होंने वोट नही दिया हो लेकिन उन्होंने वेबसाइट पर हिरनोदा के बारे में लिखे हुये हर लेख को पढा और हर कार्यक्रम को जाना साथ ही साथ डिजिटल हिरनोदा को देखा । इन हजारों की सँख्या में कुछ लोगो को अपने गांव को भी डिजिटल बनाने का विचार मिला उम्मीद है वह इस विचार को अपने-अपने गांवो में साकार करेंगे ।
जैसा कि यह कार्यक्रम सिर्फ मनोरंजन और अपनी लोकप्रियता का आंकलन करने के लिये आयोजित किया गया था लेकिन इसमें युवा से लेकर उन लोगों ने भी भाग लिया जो तकनीकी में कम ज्ञान रखते है या उनके परिचित भी इस तकनीकी मामले में कम जानते है इसका मतलब यह नही है कि आपकी पहचान कम है । सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक ,व्हाट्सएप आदि लोगो के समझने में सरल है इस कारण जनता ज्यादा उपयोग में लेती है फिर भी मेने इस साइट में वोटिंग सिस्टम को सरल से सरल बनाने का प्रयास किया ताकी लोग वोट करने में धोखाधड़ी नही करे । FAKE वोटिंग की समस्या से निजात पाने के लिए यह वोटिंग सिस्टम आम जनता के लिए कठिन हो गया ।
इस प्रतियोगिता में कुल 12 व्यक्तियों ने भाग लिया है यहां पर सिर्फ TOP 3 का परिणाम घोषित किया जा है ।
WINNER- MR. राधेश्याम रेवाड़ - कुल मतों की सँख्या - 512 [46.9%]
189 से मतों से जीत
प्रथम विजेता- MR. राधेश्याम रेवाड़
2. MR. सूरजभान जाखड़ - कुल मतों की सँख्या - 323 [29.6%]
द्वितीय विजेता – MR. सूरजभान जाखड़
3.MR . मांगीलाल भादू – कुल मतों की सँख्या - 144 [13.2%]
तृतीय विजेता – MR . मांगीलाल भादू
इनके अलावा MR.हरजीराम भादू , MR.रूपकिशोर रतिवाल , MR. बजरंग बुरी, MR . मदन भादू , MR.मनोहर कुमार रेगर, MR.राकेश कटारिया, MR. रमेश चुला ,MR. मुकेश कारगवाल, MR. फूल मोहम्मद आदि का प्रतियोगिता में भाग लेने के साथ-साथ का प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
नमस्कार दोस्तों आपका हिरनोदा ग्राम की वेबसाइट पर स्वागत है | यहाँ लिखे गए पोस्ट को पढने के बाद निचे टिप्पणी बॉक्स में अपनी राय/विचार/संदेश/सुझाव , नाम और ईमेल भरकर ओके करे धन्यवाद !